हल्द्वानी: क्षेत्र में बदहाल विद्युत व्यवस्था लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. इसी क्रम में आज लालकुआं नगर और बिन्दुखत्ता क्षेत्र की बदहाल हो चुकी बिजली व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों ने बिजली ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन किया. साथ ही अधिकारियों का घेराव कर जल्द से जल्द विद्युत व्यवस्था ठीक करने की मांग उठाई.लोगों का आरोप है कि उनके क्षेत्र में कई घंटे तक विद्युत कटौती हो रही है. जिससे आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. जिसको लेकर कई बार अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं, लेकिन अधिकारी बिजली व्यवस्था ठीक करने की बजाय रोस्टिंग का हवाला दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग बिजली के दामों में वृद्धि कर मोटे-मोटे बिल वसूल रहा है, लेकिन बिजली देने के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है.ग्रामीणों का आरोप है कि उनके क्षेत्र के विद्युत पोल और तार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. जिससे कई बार हाथ भी झुलस चुके हैं. ऐसे में कई बार अधिकारियों को लिखित शिकायत भी दी गई है, लेकिन इसके बावजूद भी उनके क्षेत्र के विद्युत तार और पोल ठीक नहीं किये जा रहे हैं. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.