DevBhoomi Insider Desk • Sat, 20 Nov 2021 3:03 pm IST
शहीद सम्मान यात्रा: हल्द्वानी में शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के आंगन से उठाई गई मिट्टी
पिथौरागढ़ से चली शहीद सम्मान यात्रा नैनीताल जनपद में प्रवेश कर चुकी है. नैनीताल जनपद में शहीद सम्मान यात्रा जिले के हल्द्वानी ब्लॉक से की गई है. सबसे पहले यात्रा बिन्दुखत्ता के मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के घर पहुंची और उनसे आंगन से मिट्टी उठाई. उनको श्रद्धांजलि देते हुए सभी ने कहा कि मोहन नाथ गोस्वामी के शहादत को उत्तराखंड कभी भी नहीं भुला सकता. मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित मोहन नाथ गोस्वामी के आंगन की मिट्टी उठाने के दौरान बड़ी संख्या में सैनिक, पूर्व सैनिक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. उन्होंने बिन्दुखत्ता स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई, जिला सैनिक कल्याण के नेतृत्व में आयोजित किए गए कार्यक्रम में भारी संख्या में सैनिक के अलावा पूर्व सैनिक मौजूद रहे.