बागेश्वर : जिले के कुलदीप साह गंगोला हॉलीवुड की फिल्म बैंडिट यानी डाकू का संपादन करेंगे. यह उपलब्धि जिले के ही नहीं, राज्य और देश के लिए भी है, जिस पर नगर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है. व्यवसायी आलोक साह गंगोला के बेटे कुलदीप साह गंगोला (26) को यह सफलता हासिल हुई है. उनकी प्रारंभिक शिक्षा महर्षि और इंटर सेंट जोसफ नैनीताल में हुई. उन्होंने फैट इंटर्नशिप फोटोग्राफी कोर्स किया है.कुलदीप साह गंगोला ने डाक्यूमेंट्री से न्यूयार्क फिल्म अकादमी में पढ़ाई की. ढाई साल की पढ़ाई के दौरान उसी कॉलेज में प्रशिक्षक बन गए. एक वर्ष के बाद वह उसी एकादमी में प्रोफेसर बने. फिल्म मेकिंग, एडिटिंग, स्टोरी टेलिंग आदि सिखाने लगे. यहां से उन्होंने नेटफ्लिक्स से हॉलीवुड में प्रवेश किया है. वह हॉलीवुड की बेंडिट मूवी का संपादन करेंगे.