अल्मोड़ा-विकासखंड के सुदूरवर्ती जाख में एक भवन में अचानक आग लग गई। भवन में लगी आग देखकर ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों के तमाम प्रयास विफल साबित हुए और भवन पूरी तरह से जल गया। निचले कमरे में रखे रसोई गैस सिलिंडर को ग्रामीणों ने बमुश्किल बाहर निकाला, नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था।