Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Oct 2021 5:08 pm IST


अल्मोड़ा के डॉ. श्रीकर पंत ने इंटरनेशनल एडी इंडेक्स में स्थान बनाया


नगर के चंप़ा-नौल़ा निव़ासी डॉ. श्रीकर पंत को ग्लोबल एडी (एल्पर-डोगर) वैज्ञानिक सूचकांक 2021 की सूची में स्थान मिला है। डॉ. पंत वनस्पति वैज्ञानिक हैं और वर्तमान में बाबा गुलाम शाह बादशाह विवि राजौरी जम्मू कश्मीर में जैव विविधत़ा अध्ययन केंद्र में समन्वयक के रूप में कार्यरत हैं। विवि के अन्य प्राध्यापकों के साथ उन्होंने भी यह उपलब्धि हासिल की है। डॉ. पंत की प्रारंभिक शिक्षा नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में हुई। इसके बाद उन्होंने राइंका से इंटरमीडिएट किया। उनकी उच्च शिक्षा कुमाऊं विवि के एसएसजे परिसर अल्मोड़ा से हुई। एमएससी करने के बाद उन्होंने विवि के ख्यातिलब्ध प्रो. वीईपीएस पांगती व प्रो. शेर सिह सामंत के निर्देशन में शोध कार्य शुरू किया। उन्होंने कुमाऊं के मोरनौला रिजर्व फॉरेस्ट के साथ ही हिमाचल प्रदेश के मोहल कुल्लू इकाई में इसके लिए महत्वपूर्ण अध्ययन किया।