अवकाश प्राप्त कर्मचारी विकास संगठन ने अस्पतालों की ओपीडी (वाह्यकालीन रोगी विभाग) गोल्डन कार्ड की सुविधा प्रदान करने की मांग की है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने कहा कि कार्ड की विसंगतियों की वजह से उनको इसका पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है।
बृहस्पतिवार को मिलन केंद्र में अवकाश प्राप्त कर्मचारी विकास संगठन की नगर कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्ष शंकर सिंह पटवाल की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में तय किया गया कि आगामी 30 सितंबर को संगठन की आम बैठक आयोजित की जाएगी। गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले गणपति बिष्ट के सहयोग का आह्वान किया गया।