Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 24 Sep 2022 11:00 pm IST


नींद में ही हाथी ने कुचलकर उतार दिया मौत के घाट, खेत की रखवाली कर रही थी महिला


छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक 45 साल की महिला को हाथी ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। 

बताया जा रहा है कि, हमले के वक्त अंबिकापुर वन क्षेत्र के भाकुड़ा गांव निवासी मृतका गुड्डी और उसका पति बगल के खेत में बोई गई मक्का की फसल की रखवाली करने के लिए अपने घर के बाहर सो रहे थे।

उन्होंने कहा कि, पिछले कुछ दिनों से हाथियों का झुंड इलाके में घूम रहा है और ग्रामीणों को खुले में न सोने और जंगल में काम न करने की सलाह दी गई है। हांलाकि, मृतक के परिजनों को तुरन्त 25,000 रुपये की सहायता दी गई। शेष 5.75 लाख रुपये का मुआवजा औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दिया जाएगा। वन विभाग की एक टीम झुंड की आवाजाही पर नजर रख रही है।