Read in App


• Mon, 6 May 2024 11:11 am IST


रामनगर : कोसी नदी के किनारे बनेगा सुंदर पार्क, नगर पालिका ने सर्वे किया शुरू


विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कोसी बैराज के समीप बैठकर पर्यटक कोसी नदी और पर्यावरण का सकेंगे लुफ्त उठा सकेंगे. जल्द ही नगर पालिका प्रशासन यहां पर एक हाईटेक पार्क बनाने जा रहा है. इसको लेकर सर्वे का काम शुरू हो गया है.

पर्यटन के लिए अद्भुत है कोसी नदी का किनारा: रामनगर शहर की अगर बात की जाए तो यहां पर स्थित कोसी बैराज क्षेत्र स्थानीय लोगों के साथ ही बाहरी क्षेत्र से आने वाले लोगों को अपने प्राकृतिक सौंदर्य से अपनी ओर आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ता. वर्तमान में कोसी बैराज क्षेत्र में लोगों के मनोरंजन के लिए 4 पार्क बनाए गए हैं. जिनका निर्माण सिंचाई विभाग द्वारा कराया गया है. कोसी बैराज क्षेत्र में स्थित कोसी नदी जहां एक ओर यहां पर आने वाले लोगों को अपना अद्भुत नजारा दिखाती है, तो वहीं यहां पर लगे छायादार वृक्ष एवं बच्चों के लिए लगाए गए झूले भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते.