अल्मोड़ा : विश्व मात्यिस्की दिवस पर मत्स्य प्रक्षेत्र मनान में विभाग की ओर से गोष्ठी आयोजित की गई। इस मौके पर मत्स्य पालकों को शीतकाल में मत्स्य प्रबंधन एवं उत्पादन में बढ़ोतरी की जानकारी दी। वहीं सहायक निदेशक मत्स्य ने मत्स्य पालन में आ रहीं समस्याओं का मौके पर निस्तारण कर पालकों को निशुल्क मत्स्य आहार वितरण किया। यहां आशु उप्रेती, उमा नेगी, योगेंद्र जलाल, ग्राम प्रधान पूजा देवी, आदि मौजूद रहे।