उत्तरकाशी-कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में लगे कोविड कर्फ्यू के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों की सेवा करने में जुटे हुए हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बड़कोट इकाई के कार्यकर्ता मुश्किल के इस दौर में 'सेवा परमो धर्म' वाक्य को चरितार्थ कर रहे हैं। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता गांव में अपने घरों पर ही मास्क तैयार कर लोगों को वितरित कर रहे हैं। ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण को लेकर निरंतर जागरूक भी कर रहे हैं। कई कार्यकर्ता कोविड कर्फ्यू में पशु, पक्षियों के लिए चारे व दाने की व्यवस्था भी जुटा रहे हैं तथा कई कार्यकर्ता मिशन आरोग्य के तहत गांव-गांव तक प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार कोविड किट पहुंचाने, थर्मल स्कैनिंग, ऑक्सीजन लेवल नापने आदि का कार्य कर रहे हैं।