घरेलु हिंसा के आरोपी मशहूर रैपर हनी सिंह अपनी ही मुसिबतों को बढ़ाते हुए नज़र आ रहे हैं। दरअसल, हनी सिंह ने उनकी खराब तबीयत को वजह बताते दिल्ली हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई में उनके पेश होने पर छूट मांगी है। इसी को लेकर अब कोर्ट ने अपना जवाब दे दिया है। बता दें, दलील पर सख्त रवैया अपनाते हुए कोर्ट ने उन्हें उनकी मेडिकल रिपोर्ट और आईटीआर अदालत में जमा कराने को कहा है। इतना ही नही कोर्ट ने कड़े शब्दों में यह ज़ाहिर किया है कि अदालत से ऊपर कोई नहीं है।