Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 1 Sep 2023 4:57 pm IST


पुलिस ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार


उत्तरकाशी में न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार आरोपी को पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को ढूंढ़ने में पुलिस को दो दिन तक पसीना बहाना पड़ा।कोतवाली पुलिस बीते 29 अगस्त को उत्तरकाशी इन्द्रा कॉलोनी निवासी शहजाद अंसारी पुत्र सलीम अंसारी को कानून एवं शान्ति व्यवस्था भंग करने पर गिरफ्तारी के बाद बीते बुधवार को न्यायालय परगना मजिस्ट्रेट भटवाड़ी के समक्ष पेशी के लिए ले जा रही थी। पेशी के दौरान अभियुक्त ने पुलिस को धक्का देकर हाथ छुड़ाया और पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। एसपी अर्पण यदुवंशी के दिशा-निर्देशन में फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को सभी थानों को अलर्ट कर चेकिंग के निर्देश दिये गये। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम ने अलग-अलग जगहों पर तलाशी की और गुरुवार को मनेरा स्थित शिवम होटल से अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह पेशी के दौरान भागने के बाद रातभर झाड़ियों में छुपा रहा तथा अगले दिन यहां से भागने की फिराक में था। पुलिस से बचने के लिए वह कुछ देर चाय पीने के लिए मनेरा स्थित होटल में रुका। इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया।