Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 Aug 2022 1:29 pm IST


जैंती में तहसील दिवस में लोगों ने समस्याओं को लेकर 22 शिकायतें दर्ज कराई


 जन समस्याओं के निराकरण के लिए सर्वोदय इंटर कालेज जैंती में तहसील दिवस आयोजित किया गया। इसमें लोगों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क से संबंधित 22 शिकायतें दर्ज कराईं। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह मेहरा ने अफसरों से शिविर में दर्ज शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

तहसील दिवस में लोगों ने राजस्व विभाग से संबधित चार, लमगड़ा ब्लॉक की 11, स्वास्थ्य विभाग की दो, शिक्षा और पेयजल से संबंधित एक-एक, लोनिवि से संबंधित तीन समस्याएं शिविर में दर्ज कराईं। अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया ने अधिकारियों से शिकायतों का निस्तारण समय पर करने के निर्देश दिए।