Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Sep 2021 7:27 pm IST

अपराध

दहेज ने ली एक और जान , ग्रामीणों ने किया कोतवाली का घेराव


तहसील क्षेत्र के पचौरिया ग्राम निवासी जनजाति समाज की विवाहिता नीतू की हत्या का आरोप पति और ससुरालियों लगा है. विवाहिता की हत्या के विरोध में परिजन और मंगल दल की महिलाओं ने कोतवाली का घेराव किया. साथ पुलिस से परिजनों ने नीतू की हत्या का खुलासा कर आरोपी पति को सजा दिलाने की मांग की है.नीतू की हत्या का आरोप सुसरालियों पर लगाते हुए प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप न्याय की मांग की. परिजनों ने बताया कि नीतू की शादी 4 फरवरी 2021 को मुडेली निवासी विनीत राणा से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही दहेज को लेकर उसके पति और ससुराल वाले उसका उत्पीड़न करने लगे.नीतू राणा हरिद्वार स्थित डेनसो कंपनी में कार्य करती थी और कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में किराए पर रहती थी. 23 जुलाई को उसका पति विनीत राशन पहुंचाने नीतू के कमरे पर गया था. वहीं, 24 जुलाई को विनीत नीतू को शिवरात्रि पर देहरादून घुमाने ले गया. 25 और 26 जुलाई को विनीत ने नीतू के साथ मारपीट की. साथ ही अपने रिश्तेदारों के साथ मिल उसकी हत्या कर दी.