Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 30 Apr 2022 3:00 pm IST

अपराध

गोरखपुर में मासूम का कटा मिला सिर


गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना समाने आई है। यहां सिकरीगंज इलाके के बुधनपार मार्ग पर शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे एक नवजात बच्चे का कटा सिर मिलने से सनसनी फैल गई। हालांकि, मौके या फिर आसपास से उसका धड़ नहीं मिला है। इसी वजह से आशंका जताई जा रही है कि सिर को कहीं से लाकर फेंका गया है। उधर, गांव में चर्चा है कि बच्चे की बलि दी गई है। पुलिस ने जद्दू पट्टी निवासी संतोष सिंह की तहरीर पर हत्या और साक्ष्य छिपाने का धारा में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस बच्चे की शिनाख्त और उसके धड़ की खोज में लगी है।
जानकारी के मुताबिक, सिकरीगंज में दोपहर 1:30 बजे के करीब सबसे पहले संतोष सिंह ने ही बच्चे के कटे सिर को देखा। पास में ही एक पोल्ट्री फार्म भी है, जहां चहल-पहल रहती है। सिर मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई और फिर एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह खुद मौके पर पहुंच गए।