DevBhoomi Insider Desk • Thu, 17 Feb 2022 6:08 pm IST
राजनीति
हरदा ने सीएम धामी के बयान पर ली चुटकी, बोले- 'लगता है मुंगेरीलाल BJP का रिश्तेदार है'
पूर्व सीएम हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने वाले बयान पर चुटकी ली है. हरीश रावत ने कहा है कि ऐसा लगता है कि मुंगेरीलाल बीजेपी का कोई रिश्तेदार है. इसके साथ ही हरीश रावत ने कहा है कि उनके पास मुख्यमंत्री बनने या घर बैठने के अलावा कोई काम नहीं है. हालांकि, हरीश रावत ने नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के बयान का भी समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस हाईकमान का जो भी आदेश होगा, सभी लोग उसका पालन करेंगे. आपको बता दें, उत्तराखंड में मतगणना से पहले ही कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार बनाने की दावा कर रही है. पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि 48 सीटों के साथ वह सरकार बनाने जा रहे हैं. यही नहीं, हरीश रावत ने कहा है कि उनके पास मुख्यमंत्री बनने या घर बैठने के अलावा कोई काम नहीं है.