Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 1 Jun 2023 9:30 pm IST


हाइटेक होगा बागेश्वर जिला अस्पताल, ₹20 करोड़ से होगा कायाकल्प


जिला अस्पताल का सीएम घोषणा के तहत 20 करोड़ की लागत से कायाकल्प होने जा रहा है. जून महीने से ही अस्पताल को हाईटेक बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. सीटी स्कैन मशीन के साथ ही अस्पताल में आधुनिक उपकरण भी तैनात किए जाएंगे. जिला अस्पताल के सीएमएस वीके टम्टा ने बताया कि जिला अस्पताल में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत आधुनिकरण का कार्य किया जा रहा है. जिला अस्पताल में नवीनीकरण के तहत ओपीडी का विस्तार करते हुए तीन नए कमरे बनाए जाएंगे.उन्होंने बताया कि दूसरे माले की बिजली-पानी की लाइनों को दुरुस्त किया जाएगा. दो ऑपरेशन थियेटर बनेंगे जो मॉडर्न और हाईटेक होंगे. 10 बेड की नवजात गहन चिकित्सा इकाई (NICU) बनाई जाएगी. शौचालयों का नवीनीकरण कर उन्हें हाईटेक बनाया जाएगा. आपातकालीन कक्ष के प्रवेश द्वार में बदलाव किया जाएगा, जबकि आपातकालीन एरिया को हाईटेक बनाया जाएगा.