DevBhoomi Insider Desk • Tue, 9 May 2023 2:51 pm IST
सीएम हेल्पलाइन के लिए सक्षम अधिकारियों का तय होगा उत्तरदायित्व, हर महीने मुख्यमंत्री खुद करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य में विकास की गति को तेजी से बढ़ाए जाने को लेकर लगातार विभागों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं. साथ ही सशक्त उत्तराखंड में विकास के लक्ष्य को पूरा किए जाने को लेकर भी अधिकारियों को तमाम जरूरी दिशा निर्देश भी दे रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1905 के संबंध में समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1905 की पिछली बैठक के दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को तय समय पर समस्याओं के निराकरण और निस्तारण के निर्देश दिए थे.मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1905 की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए इस बात पर जोर दिया कि आम जनता को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का बेहतर फायदा मिल सके, इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. हालांकि, वह खुद भी हर महीने के अंत में सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा बैठक करेंगे और तमाम जानकारियां अधिकारियों से लेंगे. साथ ही सीएम ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन 1905 का लाभ जनता को सही में मिल पाए, इस काम के लिए जो अधिकारी सक्षम होंगे, उनका उत्तरदायित्व भी तय कर दिया जाएगा. इसके अलावा पाक्षिक रूप से विभागीय अध्यक्ष और सचिव समय-समय पर इसकी समीक्षा करेंगे और समाधान के लिए काम करेंगे.