जिला मुख्यालय से करीब 55 किमी दूर थल स्थित रामगंगा नदी पर बना मोटर पुल लंबे समय से जर्जर हाल में है। अब पुल के ऊपरी हिस्से के लेंटर से सीमेंट टूट चुका है। पूरे पुल में ऊपर से लेंटर में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं। पुल के निचले हिस्से में पहले से सरिया दिखने लगी थीं। ऐसे में अब पुल के दोनों हिस्से दयनीय हो चुके हैं। वाहनों के आवागमन पर पुल कंपन करने लगा है। हर रोज इस पुल से कई वाहन आवागमन करते हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। विभाग की यह लापरवाही कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।