Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Aug 2023 1:47 pm IST


उत्तराखंड के इस जिले में गुलदार की दहशत, स्कूल जाती छात्राओं पर किया हमला


बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में गुरुवार 24 अगस्त सुबह बड़ी घटना होते होते बच गई. यहां स्कूल जा रही दो छात्राओं पर गुलदार ने हमला कर लिया है. हालांकि तभी वहां से गुजर रहे दो छात्रों ने ये देख लिया. दोनों छात्र, छात्राओं को बचाने के लिए गुलदार से भिड़ गए और गुलदार पर पत्थरों से हमला किया, जिसके बाद गुलदार वहां से भाग गया. तब कहीं जाकर दोनों छात्राओं की जान बची.ये पूरी घटना भोलकोट इलाके की है. जानकारी के मुताबिक भोलकोट की रहने वाली नीतू और ऋतु 10वीं क्लॉस में पढ़ती हैं. गुरुवार सुबह को वो दोनों पैदल ही राजकीय इंटर कॉलेज अमस्यारी जा रही थीं. तभी बीच रास्ते में उनका सामना अचानक गुलदार से हो गया. गुलदार ने नीतू और ऋतु पर हमला कर दिया.बताया जा रहा है कि तभी 11वीं क्लास में पढ़ने वाला भास्कर परिहार और उसका एक साथी वहां से गुजर रहे थे. भास्कर परिहार और उसके साथी ने हिम्मत दिखाई और गुलदार से भिड़ गए. दोनों किशोरों ने गुलदार पर पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया. आखिर में गुलदार ने हार मानी और वहां से भाग गया.मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने गुलदार के हमले से घायल हुई दोनों छात्राओं को पास के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है. दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.