Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 14 Sep 2022 11:09 am IST


पौड़ी पालिकाध्यक्ष बेनाम की बढ़ेंगी मुश्किलें, वित्तीय अनियमितता को लेकर हाईकोर्ट का नोटिस जारी


पौड़ी :  उच्च न्यायालय ने पालिकाध्यक्ष पौड़ी को वित्तीय अनियमितता को लेकर नोटिस जारी किया है. सामाजिक कार्यकर्ता ने पालिका में वित्तीय अनियमितता को लेकर वर्ष 2020 में एक जनहित याचिका दायर की थी. अब पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम को 4 हफ्ते में कोर्ट को जवाब देना होगा.आने वाले दिनों में पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम की परेशानियां बढ़ सकती हैं. उच्च न्यायालय ने पालिकाध्यक्ष पौड़ी को वित्तीय अनियमितता को लेकर नोटिस जारी किया है. इस मामले में पालिकाध्यक्ष को जवाब दाखिल करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया गया है. नगर पालिका पौड़ी में हुए विभिन्न कार्यों में वित्तीय अनियमितता को लेकर वर्ष 2020 में एक जनहित याचिका दायर की गई थी.  बता दें  , कि गैरसैंण क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक व सामाजिक कार्यकर्ता नमन चंदोला ने नगर पालिका पौड़ी में विभिन्न विकास कार्यों के नाम पर वित्तीय अनियमितता को लेकर वर्ष 2020 में पीआईएल दायर की थी.जिसमें उन्होंने पालिकाध्यक्ष पौड़ी के मौजूदा व पूर्व के कार्यकालों के दौरान वित्तीय अनियमितता किए जाने के आरोप लगाए थे.