शहर के लोगों के लिए पानी का संकट परेशानी का सबब बन रहा है. जैसे-जैसे पहाड़ी इलाकों में सर्दियां शुरू हो रही हैं, वैसे ही लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. लोगों को पानी के लिए प्राकृतिक स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ रहा है. इसके बावजूद संबंधित अधिकारियों द्वारा सुध नहीं लिया जा रहा है.
ऐसे हालात तब है जब पौड़ी शहर में पानी की कमी को दूर करने के लिए श्रीनगर-पौड़ी पेयजल योजना और नानघाट पेयजल योजना बनाई गई है. इनमें सरकार ने करोड़ों रुपयों का खर्चा किया है. पौड़ी में एक से दो दिन छोड़कर ही शहरवासियों को पेयजल आपूर्ति हो पा रही है. जिस कारण लोगों को आए दिन परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है.लोगों का आरोप है कि समस्या से अवगत कराने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं.वहीं लोगों को कई किमी पैदल चलकर पेयजल आपूर्ति करनी पड़ रही है.