पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इटली के रोम में आयोजित एक सम्मेलन में जाने की इजाजत नहीं मिलने पर केंद्र से बुरी तरह खफा हैं। उन्होंने रविवार को फिर इस मामले में केंद्र व भाजपा को घेरा। आरोप लगाया कि उन्हें रोम ही नहीं बल्कि शिकागो, चीन, कैम्ब्रिज व सेंट स्टीफंस भी जाने की इजाजत नहीं दी गई।केंद्र की आलोचना करते हुए टीएमसी प्रमुख ने कहा, 'कई राज्य सीएम के विदेश दौर की इजाजत नहीं लेते, लेकिन मैं यह मांगती हूं, क्योंकि मैं अनुशासन पर सौजन्यता कायम रखना चाहती हूं। मुझे रोम ही नहीं बल्कि कई देशों की यात्रा की इजाजत नहीं दी गई। मुझे कितने कार्यक्रम में जाने से रोकोगे? आप मुझे चुप नहीं करा सकते। '