चीन के शिंजियांग प्रांत में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा उइगरों और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यक समूहों पर अत्याचार का मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में है। अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन के एक ट्रिब्यूनल ने दावा किया है कि चीनी सरकार इस प्रांत में जबरन जन्म पर पाबंदी लगा रही है, जो एक प्रकार का नरसंहार है। चीनी सरकार ने पश्चिमी प्रांत शिंजियांग में नरसंहार, अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार और मानवता के खिलाफ अपराध किया है। ट्रिब्यूनल के पैनल ने साफ कहा कि शिंजियांग प्रांत में उइगरों को साजिशन खत्म करने के लिए उनकी आबादी पर हमला किया जा रहा है और जनसंख्या रोकने की कोशिशों के सबूत मिले हैं।