बनबसा (चंपावत): चंपावत विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रचार शुरू कर दिया है। इसके लिए पूर्व विधायक एवं मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने चंदनी एवं आनंदपुर गांव में जनसंपर्क किया। उन्होंने ग्रामीणों से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में मतदान की अपील की। कहा कि मुख्यमंत्री की जीत से चंपावत का संपूर्ण विकास संभव होगा। इस मौके पर शंकर लाल वर्मा, हेमा जोशी, दीपक रजवार, जय चंद, भगत सिंह, उमेश चंद्र भट्ट, देवेंद्र ठाकुर, सरस्वती चंद, देवकी चंद, मंजू चंद आदि थे।