महाराष्ट्र के पुणे पुलिस को किसी अज्ञात ने रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले की सूचना दी। जिसके बाद रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर सर्च अभियान शुरू कर दिया गया।
हालांकि जांच में आतंकी हमले की ये कॉल फर्जी पाई गई, और जल्द ही पुणे पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर लिया। जांच में पता चला कि, आरोपी युवक का रेलवे पुलिस फोर्स के एक कर्मचारी से झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उसने पुलिस कंट्रोल रूम को आतंकी हमले की फर्जी कॉल की थी।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, ट्रेन में सफर के दौरान उसका रेलवे पुलिस फोर्स के एक कर्मचारी से झगड़ा हो गया था। जिसके बाद परेशान करने के लिए गुस्से में उसने आतंकी हमले की फर्जी कॉल की थी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।