Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 31 Dec 2022 11:03 am IST

खेल

ऋषभ पंत का हाल जानने देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचे अनुपम खेर और अनिल कपूर


देहरादून: दुर्घटना में घायल डैसिंग क्रिकेटर ऋषभ पंत के लिए दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर जारी है. कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट पर ट्वीट कर दुख जताया था. साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेटर के जल्द ठीक होने की कामना की. ऋषभ पंत के साथी तमाम क्रिकेटरों ने भी हादसे पर दुख जताते हुए पंत के जल्द ठीक होने की कामना की है. आज दो मशहूर फिल्म अभिनेता अस्पताल पहुंचे. उन्होंने ऋषभ पंत से मुलाकात की.आज फिल्म अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर घायल ऋषभ पंत की कुशलता जानने देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचे. अनिल कपूर और अनुपम खेर ने ऋषभ के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. दरअसल अनुपम खेर और अनिल कपूर दोनों ही क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. ऋषभ पंत दोनों के फेवरेट क्रिकेटर भी हैं.पंत से से मुलाकात करने के बाद अनुपम खेर और अनिल कपूर ने कहा कि हम एक फैन के नाते उनका हालचाल लेने गए थे. वह फाइटर की तरह लड़ रहे हैं. बहुत जोश में हैं और बहुत जल्द ही ठीक हो कर बाहर आएंगे. अनिल कपूर ने कहा कि हमने उन्हें बहुत हंसाया भी और वह बहुत जल्दी रिकवर कर रहे हैं. उम्मीद है जल्द वह मैदान में होंगे.