पौड़ी-कोरोना महामारी से निपटने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता भी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे है। बीजेपी ने कार्यकर्ताओं के हेल्प लाइन नंबर जारी किए है। बीजेपी कार्यकर्ता मवेशियों को भोजन उपलब्ध करवाने से लेकर जरूरतमंदों की मदद के लिए कार्य कर रहे है। बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस कठिन समय में जरूरतमंदों की मदद करना सबका फर्ज है। कहा कि उनका प्रयास है कि जो भी व्यक्ति मदद मांगे उसकी हर संभव मदद की जाए। कहा कि किसी भी व्यक्ति को मदद की जरूरत हो तो वह हेल्पलाइन नंबरों में संपर्क कर मदद मांग सकता है।
जगत किशोर बड़थ्वाल- 9720783837
क्रान्ति किशोर नेगी- 9897992570
आशीष जदली-9412029482
अनूप देवरानी-9760918356
मयूर भट्ट-7895959504