खबर मेरठ से है जहां दौराला स्टेशन के पास सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में भीषण आग लग गयी है बताया जा रहा है कि ट्रैन की बोगी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की बोगी से भयंकर धुआं उठने लगा. फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी. आग में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.