पकिस्तान क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है। टीम के मुख्य कोच मिस्बाह - उल - हक़ और गेंदबाजी कोच वकार यूनुस ने पद से इस्तीफा दे दिया। दोनों पूर्व क्रिकेटरों ने अपने कार्यकाल खत्म होने के 1 साल पहले ही कोच पद से इस्तीफा दे दिया। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब सिर्फ एक महीने का समय बाकी है। आज सुबह ही पाकिस्तान ने इसके लिए अपनी टीम का एलान किया था। अब कोच के हटने से पाक को एक बड़ा नुकसान हो सकता है।