Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 May 2023 2:40 pm IST


उत्तराखंड : पहाड़ चढ़ेंगे नौकरशाह , जानिए कौन अधिकारी किस जिले का भ्रमण करेगा


देहरादून : धामी सरकार जून से अपने सभी प्रमुख नौकरशाहों को पहाड़ चढ़ाने जा रही है। अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव से लेकर सचिव स्तर के अधिकारियों के लिए जिलों के भ्रमण का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। भ्रमण के कैलेंडर के हिसाब से अधिकारी सालभर हर 15 दिनों में जिलों का भ्रमण करेंगे। भ्रमण के दौरान उन्हें अपने जिले के किसी दूरस्थ गांव में रात्रि विश्राम भी करना होगा। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और आनंद बर्द्धन देहरादून, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले का तिमाही आधार पर भ्रमण करेंगे।



जून माह में कौन अधिकारी किस जिले का भ्रमण करेगा

- अधिकारी का नाम व पद जिला
- रमेश सुधांशु, प्रमुख सचिव नैनीताल
- एल फैनई, प्रमुख सचिव टिहरी
- आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव पौड़ी
- शैलेश बगौली, सचिव पिथौरागढ़
- नितेश कुमार झा, सचिव चंपावत
- अरविंद सिंह ह्यांकी, सचिव उत्तरकाशी
- सचिन कुर्वे, सचिव चमोली
- दिलीप जावलकर, सचिव बागेश्वर
- बीवीआरसी पुरुषोत्तम, सचिव रुद्रप्रयाग
- रविनाथ रमन, सचिव अल्मोड़ा
- डॉ. पंकज पांडेय, सचिव हरिद्वार
- डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, सचिव ऊधमसिंह नगर
- विनोद रतूड़ी, सचिव नैनीताल
- हरि चंद्र सेमवाल, सचिव टिहरी
- चंद्रेश कुमार यादव, सचिव पौड़ी
- बृजेश कुमार संत, सचिव पिथौरागढ़
- विजय कुमार यादव, सचिव चंपावत
- डॉ. आर राजेश कुमार, सचिव उत्तरकाशी
- दीपेंद्र कुमार चौधरी, सचिव चमोली
- सुरेंद्र नारायण पांडेय, सचिव बागेश्वर
- विनोद कुमार सुमन, सचिव रुद्रप्रयाग