Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 May 2022 5:27 pm IST


बरसाती मौसम में खनन मजदूरों को सावधान रहने के निर्देश


चंपावत: शारदा नदी में खनन कार्य करने वाले मजदूरों को बरसाती सीजन में रात के समय सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं। एनएचपीसी की ओर से मिले अलर्ट को लेकर वन निगम ने मजदूरों को सावधान किया है।पिछले साल दिसंबर से शुरू हुए खनन सत्र में इस सीजन अब महज 13 दिन का समय शेष बच गया है। ऐसे में बाहरी राज्यों से आए खनन मजदूरों ने घरों को पलायन करना शुरू कर दिया है। वर्तमान में 400 से अधिक खनन मजदूर शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में कार्य कर रहे हैं। यहां यूपी, बरेली, पीलीभीत, सीतापुर, पुरनपुर, बीसलपुर, नेपाल आदि जगहों के करीब दो हजार से अधिक प्रवासी मजदूर हर सत्र में काम के लिए पहुंचते हैं। शक्तिमान यूनियन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि सत्र के आखिरी समय में मजदूर घरों की ओर जाने लगे हैं। वहीं अचानक हो रही पहाड़ों में बरसात के कारण वन निगम ने मजदूरों को सावधान करते हुए कहा है कि रात के समय छान में रहते अलर्ट रहें।