Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 5 Feb 2023 9:30 pm IST

मनोरंजन

भोजपुरी स्टार कल्लू ने नहीं देखी शाहरुख खान की मोस्ट ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान', खुद बताई वजह


भोजपुरी सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला उर्फ कल्लू ने अपने नए जीवन की शुरुआत कर ली है। उन्होंने  इंडस्ट्री से बाहर जाकर एक सामान्य परिवार की लड़की शिवानी पांडेय से शादी रचाई है। कल्लू की शादी को लेकर लगातार बज़ बना है। इन दिनों वे अपनी नई नवेली पत्नी और परिवार के साथ अलग-अलग शहरों में जाकर मंदिर दर्शन कर रहे हैं।

इसी दौरान के बातचीत में उनसे सवाल किया गया कि क्या उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की लेटेस्ट फिल्म 'पठान' देखी है, तो उन्होंने इस सवाल का पूरी ईमानदारी से जवाब दिया और कहा नहीं। उन्होंने कहा कि शादी की वजह से इतनी व्यस्तता थी कि फिल्म देखने का मौका ही नहीं मिला। बता दें कि अरविंद अकेला की शादी 26 जनवरी को वाराणसी में हुई जबकि पठान फिल्म 25 को रिलीज हुई थी। शादी के बाद कल्लू ने रिसेप्शन भी दिया। उसके बाद से वे अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं और धार्मिक यात्रा पर हैं।