Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 16 Nov 2021 11:32 am IST


नैनी-सैनी एयरपोर्ट से स्टेट प्लेन के जरिये नियमित हवाई सेवा शुरू करने की कवायद तेज


 नैनी-सैनी एयरपोर्ट से अब सरकारी प्लेन के जरिये नियमित हवाई सेवा बहाल करने की कवायद तेज हो गयी है. सरकारी प्लेन उड़ाने के लिए डीजीसीए, कस्टम और डीजीएफटी से परमिशन मिल चुकी है. माना जा रहा है कि सरकार प्राइवेट कंपनी को प्लेन देकर हवाई सेवा जल्द शुरू करा सकती है. ये बात अलग है कि ये हवाई सेवा सिर्फ प्रदेश के भीतर ही संचालित हो सकेगी. इस मुद्दे पर विपक्ष जहां सरकार को घेर रहा है, वहीं सरकार हर कीमत पर हवाई सेवा को बेहतर करने का दावा कर रही है. बता दें कि 2016 में कांग्रेस सरकार ने नैनी-सैनी एयरपोर्ट से देहरादून और पंतनगर के लिए फ्री हवाई सेवा शुरू की थी. सरकारी प्लेन की ये हवाई सेवा वोटिंग के अगले दिन ही बंद हो गई. इसके बाद एक बार फिर लोकसभा चुनाव से पहले गाजियाबाद और देहरादून के लिए प्लेन उड़ाया गया. लेकिन बीते साल मार्च से यह हवाई सेवाएं पूरी तरह ठप है.