Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 17 Aug 2021 2:55 pm IST


निम का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू


उत्तराखंड में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए देश-दुनिया को दर्जनों नामचीन पर्वतारोही देने वाले उत्तरकाशी स्थित नेहरू पर्वतारोहण संस्थान  प्रदेश के युवाओं को कम ऊंचाई पर ट्रेकिंग, पहाड़ पर चढ़ने और राहत और बचाव की बारीकियां सिखाएंगे।यूटीडीबी व निम के संयुक्त तत्वावधान में चलने वाले सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया। उन्होंने प्रतिभाग करने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दी। पर्यटन मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में साहसिक खेलों की अपार संभावनाएं हैं। प्रदेशभर के युवाओं को इससे जोड़कर उन्हें साहसिक खेलों में भविष्य बनाने में मदद मिलेगी