अल्मोड़ा। यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। मंगलवार को इंटरसेप्टर वाहन प्रभारी एसआई जीवन सामंत ने करबला तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट और तेज रफ्तार दोपहिया वाहन चलाने पर दो वाहन चालकों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही संयोजन शुल्क वसूला गया।