Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 29 Oct 2021 6:29 pm IST

नेशनल

भारत को मिली बड़ी सफलता


डीआरडीओ (DRDO) ने बताया कि लंबी दूरी का बम भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों से निकलने के बाद निर्दिष्ट सीमाओं के भीतर सटीकता के साथ एक लंबी दूरी पर भूमि-आधारित लक्ष्य के लिए निर्देशित किया गया । इसके साथ ही डीआरडीओ ने कहा कि इस बम का निशाना अचूक है । गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को भारत ने अपनी सैन्य शक्ति में इजाफा करते हुए सतह से सतह पर प्रहार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण-प्रक्षेपण किया था, जो अत्यंत सटीकता के साथ 5,000 किलोमीटर तक के लक्ष्य पर निशाना साध सकती है ।