उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस मुखर है. बीते दिन अंकिता भंडारी की मां ने बीजेपी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक तथाकथित बड़े नेता के नाम का खुलासा किया था. जिसके बाद से कांग्रेस धामी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि पुलिस अंकिता हत्याकांड में वीआईपी को लेकर उसके परिजनों से सबूत मांगने की बजाय प्रकरण की जांच करें.
गौर हो कि कांग्रेस पार्टी ने अंकिता हत्याकांड का मुद्दा जोर शोर से उठाना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा अंकिता हत्याकांड में तथाकथित वीआईपी को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर है. वहीं अब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि पुलिस अंकिता हत्याकांड में वीआईपी को लेकर उसके परिजनों से सबूत मांगने की बजाय प्रकरण की जांच करें. गणेश गोदियाल ने इस मामले में भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कई सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि इस मामले में हाल ही में नया मोड़ सामने आया है.