मुंबई। नीना गुप्ता की ऑटोबायोग्राफी ‘सच कहूं तो’ हाल ही में रिलीज हुई है। किताब में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं। पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स ने नीना से शादी के लिए मना कर दिया था जिसके बाद उन्होंने सिंगल मदर के तौर पर बेटी मसाबा का पालन-पोषण किया है। उस वक्त उनके लिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं था। इस मुश्किल घड़ी में अभिनेता सतीश कौशिक ने उनका साथ दिया और यहां तक कहा था कि वो उनसे शादी करने को तैयार हैं। अब इस पर सतीश कौशिक ने प्रतिक्रिया दी है।
कॉलेज के दिनों से दोस्ती
एक इंटरव्यू में सतीश कौशिक ने बताया कि वह और नीना बहुत अच्छे दोस्त हैं। नीना को वह अकेला महसूस नहीं होने देना चाहते थे इस वजह से उन्होंने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए सतीश कौशिक कहते हैं कि ‘1975 से हम बहुत अच्छे दोस्त हैं। एक दूसरे को हम नैंसी और कौशिकन बुलाते हैं। हम एक दूसरे के परिवार को जानते हैं। हम दिल्ली में करोल बाग में रहते थे। हम साथ में दिल्ली यूनिवर्सिटी में थे और थियेटर में एक्टिव थे।‘