जहां एक ओर पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस हाहाकार मचा रहा है। वहीं दूसरी ओर उत्तरकाशी जिले से एक प्रेरणादायक खबर सामने आ रही। उत्तरकाशी की एक ग्राम पंचायत ने यह साबित कर दिया है कि अगर सूझबूझ से काम लिया जाए तो इस वायरस को हराना नामुमकिन नहीं है।
जिले की एक ग्राम पंचायत में ग्रामीणों एवं ग्राम पंचायत की सूझबूझ एवं समझदारी के चलते इस वायरस ने अब तक दस्तक नहीं दी है।
हम बात कर रहे हैं उत्तरकाशी के सर ग्राम पंचायत की। यह जनपद आधुनिक सुविधाओं एवं संसाधनों से काफी दूर है मगर इस ग्राम पंचायत में अभी तक इस संक्रमण ने दस्तक नहीं दी है। यह उनकी सूझबूझ का ही नतीजा है कि ग्राम पंचायत में अभी तक इस वायरस ने कदम नहीं रखा है और सभी लोग सुरक्षित हैं।
ग्रामीणों एवं ग्राम पंचायत की सूझबूझ के चलते ही ऐसा संभव हो पाया है कि वहां सभी लोग सुरक्षित हैं। देशभर में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है और इसी को देखते हुए ग्रामीण गांव को संक्रमण से बचाने के लिए और अधिक सख्ती कर रहे हैं और उन्होंने सख्त नियम लागू कर दिए हैं। उनकी सख्ती और लगाम का नतीजा है कि सर ग्राम पंचायत का एक भी व्यक्ति अभी तक इस वायरस की चपेट में नहीं आया है और ग्राम पंचायत में रहने वाले सभी निवासी सुरक्षित हैं।