Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 18 Oct 2022 11:19 am IST

राजनीति

कैलाश विजयवर्गीय के बाद आज राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम उत्तराखंड दौरे पर


भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम आज देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे. भाजपा मुख्यालय में भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. साथ ही दुष्यंत गौतम आज ही प्रदेश के मोर्चों के अध्यक्षों की भी बैठक लेंगे. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय भी उपस्थित रहेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी इन दिनों उत्तराखंड के दौरे पर हैं. बीते दिन कैलाश विजयवर्गीय ने अपने देहरादून दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया और पदाधिकारियों तक हाईकमान का सख्त संदेश भी पहुंचाया. उन्होंने सरकार व संगठन के बीच परस्पर समन्वय पर भी जोर दिया. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने धामी सरकार की जमकर सराहना की. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पुष्कर धामी सरकार जीरो टालरेंस को लेकर पूरी तरह से गंभीर है. सरकार बेहतर और पारदर्शिता तरीके से काम कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड को लेकर बेहद लगाव है.