टिहरी : टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप के पहले दिन कयाकिंग 1000 मीटर रेस के मुकाबले हुए. जिसमें पुरुष के 1 स्पर्धा में आईटीबीपी के प्रभात कुमार और महिला के 1 श्रेणी में आईटीबीपी की सोनिया देवी ने पहला स्थान हासिल किया. कयाकिंग के 1 महिला वर्ग के फाइनल में हरियाणा की पूजा ने दूसरा और मणिपुर की मीना देवी ने तीसरा स्थान हासिल किया. सी 1 स्पर्धा पुरुष वर्ग में नेवी की टीम के ज्ञानेश्वर सिंह ने पहला, दिल्ली के गणेश ने दूसरा और उत्तर प्रदेश के विशाल कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया. सी 2 स्पर्धा महिला वर्ग में मध्य प्रदेश की संतोंबी देवी ने पहला, आईटीबीपी की मीरा दास ने दूसरा और दिल्ली की ताजांबी चानू ने तीसरा स्थान हासिल किया.