Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 1 Oct 2022 11:21 am IST


सीएम धामी लच्छीवाला नेचर पार्क में वन्य जीव सप्ताह का करेंगे शुभारंभ


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज डोईवाला के लच्छीवाला नेचर पार्क में वन्य जीव सप्ताह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. वहीं वन मंत्री सुबोध उनियाल भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. वन्य जीव सप्ताह कार्यक्रम का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज लच्छीवाला नेचर पार्क से शुभारंभ करेंगे. वहीं कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. आपको बता दें कि लच्छीवाला नेचर पार्क प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है और विगत वर्ष इस स्थान को नेचर पार्क का दर्जा दिया गया है. इस जगह को मनोरंजन स्थल के रूप में विकसित किया गया है. यहां छोटे बच्चों से लेकर बूढ़े लोगों तक की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है.