उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. जहां एक ओर बारिश का दौर जारी है, वहीं दूसरी ओर बर्फबारी भी शुरू हो गई है. चमोली में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश के बाद अब बदरीनाथ धाम के आसपास की चोटियों में बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे धाम में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इन दिनों पितृ पक्ष के चलते अपने पितरों का पिंडदान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं. मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार चमोली में बीते तीन दिनों से लगातार बारिश जारी है. जिलाधिकारी चमोली ने भी मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए बीते तीन दिनों तक जनपद में कक्षा 1 से 12 तक के सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों सहित आंगनबाड़ी केन्द्रों के बंद रखने के आदेश भी दिए थे. दूसरी तरफ मौसम के अलर्ट (weather alerts) को देखते हुए नंदा देवी नेशनल पार्क की तरफ से फिलहाल फूलों की घाटी की यात्रा को स्थगित रखा गया है. जबकि केदारनाथ वन प्रभाग की तरफ से भी मौसम ठीक होने तक रुद्रनाथ की यात्रा को रोका गया