DevBhoomi Insider Desk • Wed, 23 Feb 2022 12:16 pm IST
नेशनल
वीरेंद्र सहवाग की ऋद्धिमान साहा को सलाह
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को पत्रकार से मिली धमकी वाला मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन मामले पर अपनी-अपनी राय रख चुके हैं। वहीं अब भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और मुल्तान के सुल्तान के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग ने भी मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।सहवाग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और साहा को अपना समर्थन दिया। उन्होंने लिखा- डियर ऋद्धि, ये आपका स्वभाव नहीं है कि आप दूसरों को नुकसान पहुंचाएं और आप एक शानदार व्यक्ति हैं। हालांकि, भविष्य में किसी और क्रिकेटर के साथ ऐसा नहीं हो, इसलिए जरूरी है कि आप उस पत्रकार का नाम बताएं। गहरी सांस ले और नाम बोल डाल। दरअसल इससे पहले साहा ने धमकी देने वाले पत्रकार का नाम बताने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा- अब तक बीसीसीआई की तरफ से किसी अधिकारी ने उनसे बात नहीं की है। अगर उनसे पत्रकार के नाम का खुलासा करने को कहा जाता है तो वह कहेंगे कि कभी भी उनका इरादा किसी का करियर खत्म करने का नहीं था। इसी वजह से उन्होंने अपने ट्वीट में नाम का खुलासा नहीं किया था।