हल्द्वानी। ठगों ने एक व्यवसायी से 400 कट्टे सीमेंट लेकर दूसरे व्यक्ति को बेच दिया। सीमेंट की कीमत एक लाख 52 हजार बतायी जा रही है। पीड़ित व्यवसायी ने घटना की लिखित शिकायत मुखानी थाने में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महर्षि स्कूल निवासी व्यवसायी सतीश अग्रवाल के मोबाइल पर शनिवार को एक कॉल आया। उसने व्यवसायी से 400 कट्टे सीमेंट देने का अनुरोध किया। व्यवसायी ने कहा कि उसके पास माल नहीं है और वह बरेली में मौजूद है। इसके बाद ठग ने कहीं से व्यवस्था करने का अनुरोध किया। व्यवसायी ने उसे कालाढूंगी रोड स्थित दुकान संचालक रोहित मित्तल का नंबर दिया। ठग ने रविवार को रोहित को कॉल कर सीमेंट देने के लिए कहा। भरोसा दिया कि माल उतरने के बाद वह भुगतान कर देगा।