Read in App


• Wed, 17 Mar 2021 11:38 am IST


तीन दिवसीय विज्ञान मॉडल कार्यशाला मॉडल बनाने जुटे बाल वैज्ञानिक


पिथौरागढ़-जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से जीजीआईसी में आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान मॉडल कार्यशाला का आयोजन किया।शुभारंभ डायट के प्राचार्य डीसी सती ने किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला बच्चों को विज्ञान के प्रति जागरूक करने का काम करेगी। कार्यशाला समन्वयक डॉ. गोविंद सिंह धपोला ने बच्चों को विज्ञान मॉडल बनाने के तरीकों की जानकारी दी। कार्यशाला में बच्चे विज्ञान से संबधित विद्युत मोटर, चुंबकीय ट्रेन, विद्युत जनरेटर, न्यूटन डिस्क, अनंत पथ, प्रकाश का अपवर्तन, परावर्तन, बोतल का फव्वारा सहित 35 से अधिक मॉडल तैयार करेंगे।