नैनीताल- टांडा मल्लू चौराहे पर एक पेड़ के नीचे एक साल से रह रही मानसिक रूप से बीमार महिला मृत मिली। सूचना पर पुलिस ने शव को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया और शिनाख्त के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया है।
कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि शुक्रवार को लोग महिला को खाना देने पहुंचे तो वह मृत मिली। महिला की उम्र करीब 52 साल रही होगी। कोतवाल के अनुसार 72 घंटे तक शिनाख्त के प्रयास किए जाएंगे। यदि शिनाख्त नहीं हुई तो पुलिस पोस्टमार्टम कराकर शव का अंतिम संस्कार करेगी।