ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल यानि एसटीएफ ने तेंदुए की तीन खाल जब्त की है। इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
एक अधिकारी ने बताया कि, खुफिया जानकारी के आधार पर एसटीएफ की टीम ने झारसुगुड़ा-कुचिंडा मार्ग के बीच मलिधी छाका में झारसुगुड़ा और संबलपुर जिला पुलिस की टीम के साथ से छापा मारा था।
वहीं गिरफ्तार तीनों तस्करों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।