Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 13 Oct 2022 3:29 pm IST


UKSSSC के नए चेयरमैन मर्तोलिया बोले- "उत्तराखंड के युवाओं का भरोसा वापस लाना प्राथमिकता"


हल्द्वानी: उत्तराखंड के चर्चित UKSSSC पेपर लीक मामले के बाद शासन ने पूर्व आईपीएस अधिकारी गणेश सिंह मर्तोलिया को आयोग का चेयरमैन बनाया है. नवनियुक्त चेयरमैन गणेश मर्तोलिया ने ईटीवी भारत से कहा कि शासन ने उनको बड़ी जिम्मेदारी दी है. इस जिम्मेदारी को बखूबी से निभाएंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि आयोग पर उत्तराखंड के युवाओं का भरोसा फिर से लौटे.उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि UKSSSC में जो भी भर्तियां हों, अब पूरी तरह से पारदर्शिता और निष्पक्षता से हों. इसके लिए वह बेहतर काम करेंगे. इसके अलावा आयोग में पेंडिंग पड़े रिजल्ट को भी जल्द निकालने पर विचार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को देहरादून में वह अपना चेयरमैन का पदभार ग्रहण करेंगे.उन्होंने बताया कि भविष्य में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के ऊपर इस तरह की कोई शिकायत ना हो इसको लेकर पूरी तरह से निष्पक्षता और पारदर्शिता से काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी संभालना चुनौती भी है और इस चुनौती को वह बखूबी निभाएंगे.